Posts

Showing posts with the label Estimation and costing objective

Building Estimating and Costing question in Hindi

Image
Estimating and Costing Estimating में यथार्थता अत्यावश्यक है यदि अनुमानित लागत अधिक  होती है तो इंजीनियरिंग को व्याख्या करने में , अधिक व्यय का कारण समझने में तथा अतिरिक्त धन जुटाने में बहुत कठिनाई होती है | अनुमान से अधिक व्यय, estimat करने में अयथार्थता, मदो के छूटने, अभिकल्पो में परिवर्तन, गलत दर लेने आदि  कारण  जाता है |    आज हम इस पर भवन से  related कुछ प्रश्न जानेगे | भवन (BUILDINGS) प्रश्न - भवन निर्माण में बिजली व पानी के एक मुश्त प्रभार के लिये भवन लागत का कितने प्रतिशत जोड़ा  जाता है ? उत्तर - 8% प्रश्न   - लपेटवा दरवाजे के पटरो के लिये निर्देशक चैनल की न्यूनतम गहराई होनी चाहिए ? उत्तर - 60mm  प्रश्न -  कुर्सी क्षेत्रफल प्राकक्लन की गणना की जाती है ? उत्तर -  भवन का ढाका हुआ क्षेत्रफल Χ कुर्सी क्षेत्रफल दर  प्रश्न - I.S 1200  अनुसार माप कहाँ तक सही मानी जानी चाहिये ? उत्तर -  0.01 M  प्रश्न - किसी सम्पत्ति का शुद्ध वार्षिक आय जो सकल वार्षिक आय में से वार्षिक मरम्मत का खर्च घटाकर प्राप्त किया जाता है ?...

RGPV DIPLOMA Estimation and costing objective questions with answers in Hindi

Image
Estimation and costing   प्राक्कलन के मूल सिद्धांत तथा प्रक्रिया (Basic principles and procedure of Estimating)👉👉👉 Estimating में यथार्थता अत्यावश्यक है यदि अनुमानित लागत अधिक  होती है तो इंजीनियरिंग को व्याख्या करने में , अधिक व्यय का कारण समझने में तथा अतिरिक्त धन जुटाने में बहुत कठिनाई होती है | अनुमान से अधिक व्यय, estimat करने में अयथार्थता, मदो के छूटने, अभिकल्पो में परिवर्तन, गलत दर लेने आदि  कारण  जाता है |  objective questions with answers✋ प्रश्न - कार्य शुरू करने से पहले किसी संरचना का संभावित मूल्य ज्ञात करने को कहते है ? 👉उत्तर - प्राक्लन  प्रश्न - सबसे परिशुद्ध प्राक्लन होता है ?  👉 उत्तर - विस्तृत प्राक्लन  प्रश्न - नीव आदि की खुदाई के लिये प्रायः लीड निर्धारित की जाती हैं ? 👉 उत्तर - 30M  प्रश्न - CPWD  के अनुसार वहन दुरी की सीमा होती है ? 👉 उत्तर - 50M  प्रश्न - खाई में मृदा भराई करते समय प्रायः प्रत्येक परत की मोटाई होनी चाहिए ? 👉 उत्तर - 20 से 50 CM  प्रश्न - आयतन के मदो में सीमेन्ट मसाला ...