Building Estimating and Costing question in Hindi

Estimating and Costing Estimating में यथार्थता अत्यावश्यक है यदि अनुमानित लागत अधिक होती है तो इंजीनियरिंग को व्याख्या करने में , अधिक व्यय का कारण समझने में तथा अतिरिक्त धन जुटाने में बहुत कठिनाई होती है | अनुमान से अधिक व्यय, estimat करने में अयथार्थता, मदो के छूटने, अभिकल्पो में परिवर्तन, गलत दर लेने आदि कारण जाता है | आज हम इस पर भवन से related कुछ प्रश्न जानेगे | भवन (BUILDINGS) प्रश्न - भवन निर्माण में बिजली व पानी के एक मुश्त प्रभार के लिये भवन लागत का कितने प्रतिशत जोड़ा जाता है ? उत्तर - 8% प्रश्न - लपेटवा दरवाजे के पटरो के लिये निर्देशक चैनल की न्यूनतम गहराई होनी चाहिए ? उत्तर - 60mm प्रश्न - कुर्सी क्षेत्रफल प्राकक्लन की गणना की जाती है ? उत्तर - भवन का ढाका हुआ क्षेत्रफल Χ कुर्सी क्षेत्रफल दर प्रश्न - I.S 1200 अनुसार माप कहाँ तक सही मानी जानी चाहिये ? उत्तर - 0.01 M प्रश्न - किसी सम्पत्ति का शुद्ध वार्षिक आय जो सकल वार्षिक आय में से वार्षिक मरम्मत का खर्च घटाकर प्राप्त किया जाता है ?...