RGPV DIPLOMA Estimation and costing objective questions with answers in Hindi

Estimation and costing 



प्राक्कलन के मूल सिद्धांत तथा प्रक्रिया (Basic principles and procedure of Estimating)👉👉👉


Estimating में यथार्थता अत्यावश्यक है यदि अनुमानित लागत अधिक  होती है तो इंजीनियरिंग को व्याख्या करने में , अधिक व्यय का कारण समझने में तथा अतिरिक्त धन जुटाने में बहुत कठिनाई होती है | अनुमान से अधिक व्यय, estimat करने में अयथार्थता, मदो के छूटने, अभिकल्पो में परिवर्तन, गलत दर लेने आदि  कारण  जाता है | 



objective questions with answers✋




  • प्रश्न - कार्य शुरू करने से पहले किसी संरचना का संभावित मूल्य ज्ञात करने को कहते है ?
👉उत्तर - प्राक्लन 
  • प्रश्न - सबसे परिशुद्ध प्राक्लन होता है ? 
👉उत्तर - विस्तृत प्राक्लन 
  • प्रश्न - नीव आदि की खुदाई के लिये प्रायः लीड निर्धारित की जाती हैं ?
👉उत्तर - 30M 
  • प्रश्न - CPWD  के अनुसार वहन दुरी की सीमा होती है ?
👉उत्तर - 50M 
  • प्रश्न - खाई में मृदा भराई करते समय प्रायः प्रत्येक परत की मोटाई होनी चाहिए ?
👉उत्तर - 20 से 50 CM 
  • प्रश्न - आयतन के मदो में सीमेन्ट मसाला बनाते समय सीमेंट के थैले का आयतन कितने लीटर माना जाता है?
👉उत्तर - 35 liter 
  • प्रश्न - निर्माण कार्य के मध्य में जब मूल कार्य कुछ परिवर्तन या अतिरिक्त कार्य की वध्दि की जाती है तो इस समय बनने बाले प्राकक्लन को कहते हैं ?
👉उत्तर - अनुपूरक प्राकक्लन 
  • प्रश्न - किसी निर्मण कार्य के प्रत्येक मद की दर ज्ञात करने को कहते हैं ?
👉उत्तर - दर विश्लेषण 
  • प्रश्न - एक भवन के निर्मण की कुल मूल्य की तुलना में मलबे का मूल्य लिया जाता है ?
👉उत्तर - 10 %
  • प्रश्न - किसी सम्पति में निवेशित पूंजीगत धनराशि को चुकता करने के लिए वार्षिक आवर्ती भुगतान कहलाता है ?
👉उत्तर - वार्षिकी 







Comments

Popular posts from this blog

Steel structure design in hindi

compression members steel in hindi

steel design tension members in hindi