Riveted joint in Hindi
रिवेट जोड़ की design
किसी दिए हुए बल या प्लेट की मोटाई के लिए जोड़ की design सभी सामर्थ्य के लिए निम्न प्रकार से की जाती है
रिवेट का व्यास
रिवेट के व्यास को ज्ञात करने के लिए हमें प्लेट की मोटाई की आवश्कता होती है जिसे इस सूत्र से ज्ञात किया जाता है
d1 = 6.05√t
t = प्लेट की मोटाई mm में
अनुमत प्रतिबल
IS CODE 800:1984 के अनुसार अनुमत प्रतिबल निम्न तालिका की मदद से ज्ञात किया जाता है
रिवेट का अंतराल
अंतराल को ज्ञात करने के लिए प्लेट के फटने के विरुद्ध सामर्थ्य को रिवेट मान R के बराबर मान लेते है
Ft = (g-d) tσtf ≤ R
जोड़ की दक्षता
जोड़ की दक्षता से आशय है की उसमे कितना बल लगाया जाये की वह फ़ैल न हो जो निम्न सूत्र से ज्ञात की जाती है
रिवेट की संख्या
रिवेट की संख्या रिवेट जोड़ की दक्षता को कम या ज्यादा कर सकता है अतः इसे निम्न सूत्र से ज्ञात किया जाता है
n = F/R
n = रिवेट की एक लगाई गई संख्या
good sir
ReplyDeletenicw
ReplyDeletebahot aaccha padhate hai sir aap
ReplyDelete