Tension member net-effective area in hindi
Tension member net-effective area
किसी angle section को tension member में उपयोग किया जाता है तो gusset प्लेट को angle section की एक lag से जोड़ा जाता है तब इनको जोड़ने वाला रिवेट, भार की क्रिया रेखा पर स्थिति नहीं होता है,परिणाम स्वरूप नमन क्रिया (bending action) होती हैं जिससे रिवेट पर असममित प्रतिबल (non- uniform stresses ) पैदा हो जाती हैं | इस असममित प्रतिबल के कारण शुद्ध area को कम कर दिया जाता है | यह कम किया गया area ही शुद्ध प्रभावी area कहलाता हैं | tension member की strength ज्ञात करने के लिए शुद्ध प्रभावी area (net - effective area ) का उपयोग किया जाता हैं
1. एक angle section की एक टाँग को gusset plate से जोड़ने पर -
1. एक angle section की एक टाँग को gusset plate से जोड़ने पर -
इसमें जो सीधी प्लेट है उसे gusset प्लेट कहते है और उसमे जुडी L प्लेट है उसे angle bar कहते है | angle bar की जो प्लेट gusset प्लेट से जुडी रहती है उसे connected leg कहते है और जो leg connected नहीं रहती उसे outstanding lag कहते है इस single angle with gusset प्लेट कहते है | इसके लिए शुद्ध प्रभावी area को निम्न सूत्र से ज्ञात किया जाता हैं -
शुद्ध प्रभावी area ( A ) = A 1 + A 2 K
जहाँ A 1 = जुड़ी टाँग का शुद्ध AREA
A 2 = शेष टाँग का कुल AREA
K = 3 A 1 /( 3 A 1 + A 2 )
2. gusset plate के एक ओर जुड़े दो angle section -
GUSSET PLETE के एक ओर जुड़े दो ANGLE SECTION
इसमें gusset प्लेट के एक साइड में दो angle लगे होते है जिसके कारण इसे dable angle one side with gusset प्लेट कहते है
इसके लिए शुद्ध प्रभावी area को निम्न सूत्र से ज्ञात किया जाता हैं -
शुद्ध प्रभावी area ( A ) = A 1 + A 2 K
जहाँ A 1 = जुड़ी टाँग का शुद्ध AREA
A 2 = शेष टाँग का कुल AREA
K = 5 A 1 /( 5 A 1 + A 2 )
3. gusset plate के दोनों ओर जुड़े angle section -
GUSSET PLATE के दोनों ओर जुड़े ANGLE SECTION
दो angle अगर gusset प्लेट पर दोनों side पर जुड़े होतो उसे dabble angle two side with gusset प्लेट कहते है इसके लिए शुद्ध प्रभावी area को निम्न सूत्र से ज्ञात किया जाता हैं
शुद्ध प्रभावी area = कुल area (gross area) -रिवेट छिद्रों का area
Comments
Post a Comment
thank you