Public Health Engineering objective questions in Hindi
Public Health Engineering
(जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग)
इस ब्लॉग में आप को सभी subject के हिंदी से qus कराये गए है | RGPV डिप्लोमा में २०२० में LOCKDOWN के कारन पेपर नहीं हो रहे है इसलिए ऑनलाइन पेपर होने की उम्मीद जताई जा रही है | इस लिए हम आप के लिए हिंदी में QUS लाये है|
यह BLOG आप के लिए बहुत उपयोगी है आप को इसमें 50 QUS कराये गए है जो RGPV में आने की सम्भावना है | इसे STUDY कर के आप 80 % बना सकते है
objective questions in Hindi
- परिचय
- इस गहरायी तक उपयोग करने के लिये खोदे गये कुएँ अधिक उपयोगी पाये गये है ?
ans 20miter
- पानी उपलब्ध कराने के लिए सबसे पहली उर्ध्वलंघिता बनाई गयी थी ?
ans - रोम में
- खोदे गये कुओ का निस्सरण होता है ?
ans - 20 घन मीटर प्रतिघण्टा
- जर्मनी में जल सम्भरण के लिए सबसे पहला वाटर वक्रर्स स्थापित किया गया था सन-
ans - 1412
- कठोर चट्टानों, कठोर मृदा व बोल्डर क्षेेत्रो में बेधन करने की सर्वोत्तम विधि -
ans - आघात विधि (percussion method)
- जल सम्भरण व्यवस्था का अर्थ है ?
ans - पानी का स्रोत चयन करके उसका उपचार करके एकठ्ठ किये गये पानी का वितरण
- वह पानी जो पृथ्वी की सतह के नीचे है कहलाता है ?
ans - अधोभूमि जल (sub-soil water)
- सतही जल के अंतर्गत आते है ?
ans - झील का जल
- पानी का सबसे मुख्य स्रोत होता है ?
ans - वर्षा जल
- जल के प्रति व्यक्ति प्रति दिन घरेलू उपयोग की मात्रा सकल जल की आवश्कता है ?
ans - 50%
- पातालतोड़ कुएँ का पानी सतह पर फूटता है ?
ans - द्रवीय दाब के कारण
- ऐसे वेध्य स्तर जिनमे जल एकत्रित रहता है उन्हें कहते है ?
ans- जल सह तह , जलभुत
- साधारणतया नलकूप इस मृदा में बहुत उपयुक्त रहते है ?
ans- जलोढ़ मिटटी में
- समस्त रंध्र आयतन व साम्रगी के सकल आयतन का अनुपात कहलाता है ?
ans- सांध्रता (porosity)
अगले qus को पढ़ने के लिए लिंक पर जाये
Comments
Post a Comment
thank you