Lacing system design in Hindi

lacing system   

  

introduction    

यह एक प्रकार की प्लेट होती है जिसे column में लगाया जाता है इसका काम column को मुड़ने से बचाना होता है और यह column के विभिन्न तत्वो को उनके सापेक्ष स्थिति में रखती है और वह इकाई की तरह कार्य करते है column के विफल होने पर यह अनुप्रस्थ अपरूपण बल को सेहत है | 

 lacing के प्रकार

 lacing दो प्रकार की होती है 
  • इकहरा जालक (single lacing ) इसमें प्लेट की संख्या एक ही होती है दो प्लेट के बीच का angle 45 - 60 के बीच में होना चाहिए 
 
Lacing system design in Hindi
single lacing 
  • दोहरा जालक (double lacing )इसमें प्लेट की संख्या दो  ही होती है दो प्लेट के बीच का angle 45 - 60 के बीच में होना चाहिए
Lacing system design in Hindi
double lacing 

lacing design ( IS code 800:1984 ) 


  • single lacing या double lacing पद्धति में lacing की प्लेट का छुकाव 40 - 70 के बीच होनी चाहिए
  • lacing का अधिकतम अंतराल , दो I sction के लिए column के भाग का तनुता अनुपात I / MIN ⊁ 0.7 संघटित column के चरम प्रतिकूल तनुता अनुपात ⊁50 में जो भी काम हो एवं दो C section के लिए I / MIN ⊁ 0.6 संघटित column के चरम प्रतिकूल तनुता अनुपात ⊁40  में जो भी कम हो 
  • lacing bar में अवयव की लम्बाई के किसी बिंदु पर अनुप्रस्थ अपरूपण बल (transverse shear face ) के मान की गणना - 

S = column पर अक्षीय भार का 2.5 %

  • lacing bar में बल को निम्न प्रकार से ज्ञात करते है 

single lacing में अनुप्रस्थ बल
F = S/ nsinθ
double lacing में अनुप्रस्थ बल 
F = S/ 2nsinθ
जहाँ
 ፀ = lacing का column की अनुदैध्य अक्ष से झुकाव
 n = समानान्तर lacing तल  संख्या

  • lacing bar के लिए उपयुक्त खण्ड मान ले तथा इसका gross एवं net area ज्ञात करे 
  • lacing bar की लम्बाई रिवेट की परिमाप पर निर्भर करती है 

रिवेट का आकलित व्यास  - lacing bar की चौड़ाई 
     22  - 65
     20  - 60
     17  - 55
     16  - 50


  • lacing bar की मोटाई -

 (अ) single lacing -
   t ⊁ l/40
 (ब) double lacing -
    t ⊁ l/60
t = lacing bar की मोटाई
l =lacing bar में अन्दर के रिवेट के क्रेंद से क्रेंद तक की मोटाई 

  • परिभ्रमण त्रिज्या  

 MIN  = t /√12 

  • तनुता अनुपात का मान 145 से अधिक नहीं होना चाहिए 
  • तनुता अनुपात के लिए अनुज्ञेय प्रतिबल ज्ञात करे 
  • compression एवं तनन प्रतिबल का मान अनुज्ञेय प्रतिबल के मान से अधिक नहीं होना चाहिए 
  • रिवेट या वेल्ड जोड़ की design करते है 

Comments

Post a Comment

thank you

Popular posts from this blog

Steel structure design in hindi

compression members steel in hindi

steel design tension members in hindi