steel design objective questions in Hindi
steel design objective questions in Hindi
👉
इस पेज में आप को सिविल डिप्लोमा के subject स्टील डिज़ाइन के QUS कराये गए है | RGPV डिप्लोमा के पेपर LOCKDOWN के कारन नहीं हो रहे है जिसके कारण RGPV को ऑनलाइन EXAM लेना है जिसमे ऑब्जेक्टिव QUS आने वाले है तो हमारी तरफ से आप को 50 QUS कराये जा रहे है जो rgpv के pepar में आ सकते है
इस्पात परिचय -
- प्रति घन मीटर इस्पात का भार होता है लगभग - 7850 किग्रा
- बोल्ट निम्न के लिए होते है - अक्षीय तनाव
- इस्पात का तनन सामथ्य आमतौर पर माना जाता है - 42 से 54 किग्रा / वर्ग मिमी
- किसी वास्तु पर किसी भार प्रणाली के कार्य करने पर उसमे विरूपण की रोकने के लिए उस वास्तु प्रतिरोध उत्पन्न होता है यह वास्तु कहलाती है - संरचना
- संरचनात्मक इंजीनियरी में उपयोग किये जाने वाले सिद्धांत उपयोग की जाने वाली साम्रग्री पर - स्वतंत्र है
- पिटवा लोहा में कार्बन की मात्रा होती है - 0.15 %
- मृदु इस्पात की तनन सामर्थ्य होता है - 4200 से 5400 किग्रा / वर्ग मीटर
- IS के अनुसार इस्पाती वेलित परिच्छेद होते है - नौ प्रकार के
- इस्पात के गुणधर्म में बदलाव लाया जा सकता है - उष्मा अभिक्रिया द्वारा
- ढलवा लोहे में मुत्त कार्बन की मात्रा होती है - 2 से 4 %
👇
👍
ReplyDelete