Steel beams objective questions in Hindi

 Steel Beams


1- मुख्य धरन वह धरन है, जो ------- टेक प्रदान करती है ?

उत्तर- कड़ी, अनुपूरक धरन 

2- अनुप्रस्थ भार वहन करने वाला हल्का संरचनात्मक अवयव कहलाता है ?

उत्तर- कड़ी 

3- किसी संरचना में किसी भी प्रमुख धरन को कहते है - 

उत्तर- गर्डर 

4- छत कैची में दो निकटवर्ती कैंचियो के बीच विस्तति वाली क्षैतिज धरने कहलाती है ?

उत्तर- पर्लिन 

5- पर्लिन पर रखी गयी धरन कहलाती है ?

उत्तर- कॉमन रेफ्टर 

6- पुलों के फर्शो में फर्श धरनो द्वारा वहन की जाने वाली अनुदैध्य धरन भी कहलाती है ?

उत्तर- लम्ब पट्टी 

7- सीढ़ी-कक्ष को टेक देने वाली धरनो को कहते है ?

उत्तर- आबंधक

8- is 800-1971 के अनुसार बेलित I परिच्छेद व चैनल परिच्छेद में संपीड्य बंकन प्रतिबल होने चाहिए ?

उत्तर- 1650 Kg/cm^2 

9- समतल के बाहर वेब विरूपण को कहते है ?

उत्तर- वेब झुकाव 

10- इस्पात के एक शुध्दालम्बित धरन में अधिकतम विक्षप होगा-

उत्तर- पाट/325  

Comments

Popular posts from this blog

Steel structure design in hindi

compression members steel in hindi

steel design tension members in hindi