Public Health Engineering ( जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग ) Question हिंदी में
📗
जल की गुणता तथा परीक्षण
( Quality of Water and Test )
इसमें हम आप को phe के unit - २ जल की गुणता तथा परीक्षण के कुछ महत्वपूण प्रश्न के बारे में बताये गे जिसकी RGPV DIPLOMA और SSC JE में आने की पूरी सम्भावना है इसमें आप को हमारी तरफ से पूरी मदद मिलेगी इसमें हम आप की 80 % तैयारी करने में मदद करेगे | इसी प्रकार हम आप के पुरे syllabus को कराये गे |
और हमारे youtube channel में आप के लिए autoCAD का free हिंदी में course आ रहा हैं तो उसे आप जरूर देखे जिसकी लिंक यह है
प्रश्न एवं उनके उत्तर ⇒
प्रश्न - एक घरेलु पानी के अनुमत गंदलापन होना चाहिए ?
उत्तर - 10 ppm से कम (सिलिका स्केल पर)
प्रश्न - एक शुध्द पानी में अनुमत स्वाद होना चाहिए ?
उत्तर - पीने में स्वादिष्ट तथा मीठा हो |
प्रश्न - शुध्द पानी में अनुमत क्लोराइड की मात्रा होनी चाहिए ?
उत्तर - 200 ppm से कम
प्रश्न - घरेलु जलापूर्ति के लिए जल का अधिकतम अनुज्ञेय तापक्रम होता है ?
उत्तर - 35 ℃ से कम
प्रश्न - शुध्द पीने वाले पानी में pH का अनुमत मान होना चाहिए ?
उत्तर - 6 से 8 तक
प्रश्न - पानी में गंदलापन होने का कारण है ?
उत्तर - सिल्ट तथा तथा मृत्तिका के कणो की उपस्थिति
प्रश्न - अच्छे पानी में लोहे तथा मैग्नीज की मात्रा होनी चाहिए ?
उत्तर - नहर गुरुत्व आकर्षण वाहिनी में औसत वेग होता है ?
प्रश्न - बेलिस गंदलापनमापी का परास है ?
उत्तर - 0-2 ppm
प्रश्न - शहर से दूर स्त्रोत से पानी परिवहन करने लिये बनायी गयी संरचना कहलाती है ?
उत्तर - वाहिनी (conduit)
Comments
Post a Comment
thank you