कांट्रेक्टर कैसे बने hindi
Contractor kaise bane
अगर आप पैसे कामना चाहते है तो कांट्रेक्टर आप के लिए एक अच्छा चुनाओ है | हम आप को ऐसी जानकारी दे गए जो आप को सिविल में बहुत मदद करेगी |
दोस्तों, ठेकेदार बनना कोई आसान काम नहीं है, इसके लिए आपको बहुत मेहनत करने पड़ते हैं. ठेकेदार बनने के लिए आपको सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है. यदि आप ठेकेदार बनना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट काफी मददगार होगा. चलिए सबसे पहले जानते हैं ठेकेदारी क्या है और ठेकेदार कैसे बनें.
जो व्यक्ति किसी निश्चित कीमत पर किसी काम को पूरा करवाने या उसकी मरम्मत करवाने का जिम्मेदारी या ठेका (Contract) लेता है उसे ठेकेदार (Contractor) कहा जाता है. इस संदर्भ में मजदूर की व्यवस्था करना और सामान उपलब्ध कराना ठेकेदार की ही ज़िम्मेदारी है. यह ठेका (Contract) किसी मकान या किसी इमारत के निर्माण या किसी अन्य कार्यों के लिए भी हो सकता है.
Comments
Post a Comment
thank you