steel design tension members in hindi

Tension Member

INTRODUCTION

Tension member ऐसा member होता है जो axial x-x में खिचाव बल को लेता है अतः ऐसा member जिस पर x - x  पर खिचाव होता है उसे तनन बल कहते है तथा जो अवयव उसे लेता है तनन अवयव कहते है 


TYPES OF TENSION MEMBERS

  • MINOR TYPES OF TENSION MEMBERS


  1. Threaded bars- 
     यह ऐसा bar होता है जिसके दोनों सिरे पर चूड़ियाँ होती है | उस bar में जो चूड़ियाँ होती है उसमें उभरे भाग को creast कहते हैं और दवा हुआ भाग root कहलाता है इसमें root का cros-section area, bar के cros-section area से कम नहीं होना चाहिए | इसका net area और root का net area एक ही होता है इसमें end का जो area होता है वह bar के c/s area का 20 % अधिक लिया जाता है 
  2. Eye-bars-
    इस bar का निर्माण करने के लिए हम एक bar लेते है उसके दोनों सिरों को चपटा कर उसमे hole करते है फिर bolt की मदद से उसका उपयोग करते है इसका उपयोग उस स्थान पर किया जाता है जहाँ Flexible end connection की आवश्कता होती है|    
  3. Welded bars-
    इसमें एक चपटी पत्ती को दो प्लेटो में weld की मदद से जोड़ा जाता है इसका उपयोग उस स्थान पर किया जाता है जहाँ हल्का बल आता है |   

  • MAJOR TYPES OF TENSION MEMBERS


इसमें जो सीधी प्लेट है उसे gusset प्लेट कहते है और उसमे जुडी L प्लेट है उसे angle bar कहते है | angle bar की जो प्लेट gusset प्लेट से जुडी  रहती  है उसे connected leg कहते है और जो leg connected नहीं रहती उसे outstanding lag कहते है इस single angle with gusset प्लेट कहते है  | 



इसमें gusset प्लेट के एक साइड में दो angle लगे होते है जिसके कारण इसे dable angle one side with gusset प्लेट कहते है | 




दो angle अगर gusset प्लेट पर दोनों side पर जुड़े होतो उसे dable angle two side with gusset प्लेट कहते है 





इस विषय पर आप का कोई question होतो Comment करे  

Comments

Post a Comment

thank you

Popular posts from this blog

Steel structure design in hindi

compression members steel in hindi