Compression Member objective questions in Hindi / rgpv diploma /

 Compression Member 



objective questions in hindi


1- लकड़ी के लघु स्तम्भों में तनुता अनुपात अधिक नहीं होना चाहिए ?
उत्तर- 11 

2- स्तम्भ का विफल होना निर्भर करता है ?
उत्तर- स्तंभ के तनुता अनुपात 

3- यदि ऊपर के स्तम्भ के सेक्शन की  गहराई नीचे के स्तम्भ से काफी छोटी होती है ?
उत्तर- तब स्तम्भ स्पाईल्स के साथ पूरक और वियरिंग प्लेटे दी जाती है | 

4- गिलेज फुटिग में अभिकतम अपकर्तन बल होता है ? 
उत्तर- आधार प्लेट के कोर पर

5- स्तम्भ के लिए अत्यधिक मितव्ययी प्ररिच्छेद होता है- 
उत्तर- नलिकाकार परिच्छेद | 

6- अपने स्थान पर सुरक्षित और केवल एक ही सिरे पर बाधित स्तम्भ की लम्बाई, कुल लम्बाई की होती है? 
उत्तर- 85% 

7- किसी इस्पात अवयव का तनुता अनुपात होता है ?
उत्तर- प्रभावी लम्बाई/ न्यूनतम परिभ्र्रमण त्रिज्या 

8- संपीडित फ्लेजो की क्या होने से रोका जाना चाहिए- 
उत्तर- व्याकुचन 

9- गसेट प्लेट द्वारा उपांगो को जोड़ने लिए प्रयुक्त रिवेट का न्यूनतम व्यास होता है ?
उत्तर- 22 mm 

10- इस्पात के स्तम्भ के लिए, अक्षीय संपीड़न में अनुज्ञेय प्रतिबल मुख्यतः निर्भर करता है - 
उत्तर- तनुता अनुपात पर 

11- भूकम्पीय बलों को छोड़कर अन्य बलों के कारण सीधे प्रतिबल प्रत्यवर्तन होता है, तो अभिकतम तनुता अनुपात का मान होगा-
उत्तर- 180 होगा | 

12- IS 800-1971  के अनुसार रिवेट व्यास 16 mm लेने पर बंधक छड़ की न्यूनतम चौड़ाई होनी चाहिए -
उत्तर- 50 mm 

13- टेक एक संरचनात्मक अवयव होता है, जिस पर- 
उत्तर- अनुदैध्य अक्ष की समानांतर दिशा में संपीडन बल कार्य करता है | 

14- जब बड़ी जाइरेशन त्रिज्या की जरुरत नहीं होती, तो-
उत्तर- चेनलो की प्लैजो को भीतर की ओर रखा जाता है | 

15- लघु कॉमन का तनुता अनुपात होता है ?
उत्तर- 30 से कम | 


Comments

Popular posts from this blog

Steel structure design in hindi

compression members steel in hindi

steel design tension members in hindi