Skip to main content

what is rivet joint in hindi

                                 स्टील डिज़ाइन 



          रिवेटेड जॉइन्ट   ( Riveted Joint ) -


                        steel design objective questions in Hindi link पर जाये 

१ -  रिवटिंग जॉइंट क्या होता है, रिवटिंग जॉइंट कितने प्रकार के होते है


What-Is-Riveting-Joint-In-Hindi

Types Of Riveting Joint

Riveting joint दो प्रकार के होते है.

1. Lap Joint
2. Butt Joint

1. Lap Joint

Lap joint में जब दो plate के सिरे को एक-दूसरे के उपर चढाकर rivet के द्वारा जोड़ा जाता है. उसे lap joint कहते है.

Types Of Lap Joint

Rivets की row के अनुसार lap joint भी कई प्रकार के होते है.

(i). Single Riveting Lap Joint
(ii). Double Riveting Lap Joint
(iii). Triple Riveting Lap Joint

(i). Single Riveting Lap Joint

जिस joint में riveting एक row हो या line हो उसे single riveting lap joint कहतें है.

(ii). Double Riveting Lap Joint

जिस joint में rivet की दो पक्तियां हो उसे double riveting lap joint कहते है.

(iii). Triple Riveting Lap Joint

जिस joint में rivet की तीन पक्तियां हो उसे triple riveting lap joint कहते है.

Zig Zag Riveting

जोड़ने वाली plate में two row हो और असमांतर अथार्त z की आकृति में हो उसे zig zag riveting कहते है.

Chain Riveting

जोड़ने वाली plates में rivets में two row हो और rivet एक-दूसरे के समांतर हो उसे chain riveting कहते है. इसमें row plate 2D+6mm होती है. 

 (RIVETED JOINT DESIGN) link 

2- Butt Joint

(i). Single Riveting Single Cover Butt Joint
(ii). Double Riveting Double Cover Butt Joint

(i). Single Riveting Single Cover Butt Joint

इस joint में एक cover plate और rivet की two-row हो उसे single riveting single cover butt joint कहते है. इस joint में back pitch and two-row pitch 3D होती है. Single cover की thiCkness T1=1.125T होती है. Double cover plate की thiCkness T2= 0.625T होती है.

(ii). Double Riveting Double Cover Butt Joint

इस joint में दो cover plate और जोड़ने वाली plate की हर side पर rivet का two row हो double rive कहलाती है. इस joint में cover plate का thikness T2=0.625+होती है. यह joint भी zig zag और chain type दोनों हो सकते है.                          
                      

१- Shear failure of rivets 

 जब इकाई पिच  लम्बाई पर भर अधिक  होता हैं तो रिवेट में  shearing force उत्पन्न  हो जाने के करण्ड  रिवेट टूट जाता हैं 

२- Bearing failure of rivets

यह failure प्लेट  और रिवेट किसी में भी हो सकती है  जब जोड़ी गई प्लेटो में  से कोई भी प्लेट की अपेझा कमजोर होती है तो प्रझिप्त  area पर अभिक दाब पड़ने के करण्ड रिवेट अथवा प्लेट सांदलित हो सकती हैं 


3- Tearing failure of plates 

यह failure rivet line के काट पर प्लेटो मे अत्यधिक तनन प्रतिबल उत्पन्न होने के कारण होती है 


4-cracking of the plate at its edge


इस failure को रोकने के लिए रिवेट के क्रेन्द्र से प्लेट की समीप किनारा की दुरी पर्याप्त  रखनी पड़ती है 

 

Comments

Popular posts from this blog

Steel structure design in hindi

compression members steel in hindi

steel design tension members in hindi